सीहोर : कंटेनमेंट क्षेत्र में खाद्य सामग्री का वितरण प्रारंभ विधायक श्री राय ने हरी झंडी दिखाकर खाद्य सामग्री वाहन को किया रवाना
कंटेनमेंट क्षेत्र में खाद्य सामग्री का वितरण प्रारंभ
विधायक श्री राय ने हरी झंडी दिखाकर खाद्य सामग्री वाहन को किया रवाना
जिले के कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण प्रारंभ हो गया। बुधवार को विधायक सीहोर श्री सुदेश राय द्वारा खाद्य सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव, जिला खाद्य अधिकारी श्री शैलेष शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सीहोर नगर के इंदिरा नगर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इंदिरा नगर क्षेत्र में लगभग 400 परिवार निवास करते हैं जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
#MPFightsCorona