सीहोर : ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से आवंटित स्कूल में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि कल
ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से आवंटित स्कूल में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आज
सीहोर 09 जुलाई,2019
म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2019-20 के लिये शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु दिनांक 01 जुलाई 2019 को ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का आवंटन किया जा चुका है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ऑनलाईन लॉटरी के तहत चयनित आवेदकों को ऑनलाईन लॉटरी प्रक्रिया के उपरांत 01 जुलाई 2019 को आवंटित स्कूल की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से प्रदान की गई है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवंटन पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजो सहित आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होना है। जिन आवेदकों को एस.एम.एस. प्राप्त नही हुआ है वह भी सीधे ही आनलाईन कियोस्क पर जाकर आवंटन पत्र निकलवा सकते है।
ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से चयनित बच्चों द्वारा आवंटित स्कूल में निर्धारित समय-सीमा दिनांक 10 जुलाई 2019 तक उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रवेश लेना है। इस समयावधि के अंदर प्रवेश हेतु उपस्थित नहीं होने पर आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।