सीहोर : एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पर जेल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत
एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पर जेल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत
सीहोर 25 फरवरी,2020
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तथा क्षय नियंत्रण कार्यक्रम पर जिला जेल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक ईम्पा फिल्म आर्टिस्ट संस्थान भोपाल के दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री संजय सहलाम, जिला एड्स एवं क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता नीलकंठ, उप जेल अधीक्षक श्री पी.एल.प्रजापति, जेल चिकित्सक डॉ.तपस आर्य, मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार एवं एड्स काउंसलर श्रीमती पुष्पा साहू सहित बडी संख्या में बंदीगण उपस्थित थे।
लोककला दल के कलाकारों ने रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की । उन्होंने एड्स से बचाव के लिए कंडोम का उपयोग, बीमारियों में लगने वाली सुईयों का एक बार ही इस्तेमाल किया जाना, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार इत्यादि पर विस्तार से संदेष नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से प्रदान किया। नुक्क्ड़ नाटक दल के प्रस्तुतीकरण के उपरांत कैदियों से एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त शंकाओं का समाधान किया गया। डॉ.नमीता ने बताया कि शीघ्र ही एक स्वास्थ्य शिविर जेल परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें कैदियों को जरूरी दवाएं देकर उनका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक दल में ईम्पा फिल्म आर्टिस्ट संस्थान की सदस्य सुश्री अंजली, गणेश कुमार और राजेश कुमार सहित साथी कलाकार शामिल थे।