सीहोर/इछावरः मोटर सायकल पर शराब का परिवहन करते आरोपी गिरफतार , 325 क्वाटर जप्त
सीहोर/इछावरः मोटर सायकल पर शराब का परिवहन करते आरोपी गिरफतार, 325 क्वाटर जप्त
दिनांक 24/04/19 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सीहोर से इछावर तरफ एक व्यक्ति मोटर सायकल पर प्लास्टिक की बोरी में शराब लेकर आ रहा है सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव एसडीओपी नसगंज के मार्गदर्शन में धरपकड हेतु टीम गठित की गई । टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमरे, मप्रआर.426 सुरेखा पंवार, आर.14 देवराज दांगी, आर.626 चरणसिंह, आर.421 हरभजन, से.480 विकृमसिंह को लगाया गया टीम द्वारा भाऊखेडी जोड पर चेकिंग पाईंट लगाया गया चेकिंग के दोरान एक व्यक्ति मोटर सायकल पर सफेद बोरी रखे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथुन पिता हडमत कंजर उम्र 28 साल निवासी ग्राम गुलाना डेरा पंपापुर थाना सलसलाई जिला शाजापुर का होना बताया जिसकी मोटर सायकल में बंधी सफेद प्लास्टिक की बोरी चेक करने पर उसमें 325 सफेद देशी शराब के क्वाटर कीमती 22,750 रूपये के रखे मिले तथा मोटर सायकल के दस्तावेज पूछने पर नही होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी से देशी शराब कीमती 22,750 रूपये तथा पुरानी इस्तेमाली बिना नंबर की बजाज सीटी 100 मोटर सायकल कीमती 25,000 रूपये कुल कीमत 47,750 रूपये की विधिवत जप्त की गई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया । पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु उचित ईनाम देने की घोषणा की है।