सीहोर /आष्टा : हादसे में जलकर हुई पति की मौत, मदद के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची पत्नि
हादसे में जलकर हुई पति की मौत मदद के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची पत्नि फोटोसीहेार। दर्दनाक हादसे में पति की जलकर मौत हो गई। पीडि़त पत्नि आर्थिक मदद के लिए भटक रहीं है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची इंदिरा नगर कॉलोनी आष्टा की संगीता धनगर ने बताया की २३ दिसंबर को हाइवे पर हुए सड़क हादसें में ड्राइवर पति जगदीश धनगर की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया था लेकिन अबतक र्को भी शासकीय मदद नहीं मिली है। बच्चों का पालन पौषण करना मुश्किल हो गया है। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। पीडि़ता ने कलेक्टर को आवेदन देकर शासकीय मदद देने की गुहार लगाई है।
