सीहोर / आष्टा : सरकारी शौचालय का गड्ढा खोदा, पैसा भी नहीं मिला गड्ढे में गिरी पत्नि, हो गई मौत, पति ने मांगा मुआवजा
सीहोर। आष्टा ब्लाक के ग्राम टिटोरिया के ग्रामीण ने ग्राम पंचायत के कहने पर शोचालय के लिए गड्ढा खोद लिया। पंचायत ने सरकारी योजना से पैसा भी नहीं दिया। गडढ़े में गिरने से लगी चौट के कारण पत्नि की मौत भी हो गई। पीडि़त ग्रामीण ने पंचायत पर सख्त कार्रवाहीं करने और पत्नि की मौत पर मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।
कलेक्टे्रट पहुंचे ग्रामीण सुन्दरलाल पुत्र रंजीत सिंह ने बताया कि सरपंच और सचिव ने सरकारी योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए घर के पास गड्ढा खोदने के लिए कहा था जिस पर परिजनों ने मिलकर गडढ़ा खोद लिया लेकिन पंचायत ने शौचालय योजना की राशि नहीं दी। गडढ़ा खोदते वक्त पत्नि शुगन बाई को कुल्हाड़ी की चोट लग गई। पत्नि का काफी ईलाज कराया लेकिन बीते साल २० अक्टुवर को अस्पताल में पत्नि की मौत हो गई। पंचायत ने पत्नि की मृत्यु पर मिलने वाली राशि भी हड़प ली। पीडि़त ने सहायता राशि की दिलाने की गुहार लगाई है।