आष्टा के वार्ड क्रमांक 16 एवं 2 कंटेंमेंट एरिया से हुए मुक्त
कलेक्टर ने किए आदेश जारी
सीहोर 20 जून,2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा आदेश जारी किया गया है कि आष्टा के वार्ड क्रमांक 16 कालोनी चौराहा कन्नोद रोड एवं वार्ड क्रमांक 2 पटवारी कालोनी अलीपुर को कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है। 3 सप्ताह आष्टा के वार्ड क्रमांक 16 कालोनी चौराहा कन्नोद रोड एवं वार्ड क्रमांक 2 पटवारी कालोनी अलीपुर को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया था। अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर तथा उस पॉजीटिव मामले के सारे संर्पकों का 21 दिन तक फालोअप पूरा होने के बाद कंटेंमेंट एरिया की गतिविधियों को बंद कर कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया है।