सीहोर/आष्टा : मूल निवासी संघ द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
मूल निवासी संघ जिला सीहोर द्वारा ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम
आष्टा। दिनांक 17 सितम्बर 2020 को पूरे भारत देश में ज्ञापन एवं रैली का आयोजन मूल निवासी संघ केन्द्रिय कार्यालय दिल्ली द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया। उसी तारतम्य में जिला यूनिट मूल निवासी संघ जिला सीहोर के मूल निवासी रामचरण दावरिया मुल निवासी संघ जिलाध्यक्ष की अगुवाई में माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में सरकारी संस्थाओं के निजीकरण व बढती बेरोजगारी के विरोध में ज्ञापन व प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन का वाचन मूल निवासी जोरावर सिंह दुदी ने किया तथा ज्ञापन तहसीलदार महोदय तहसलदार आष्टा श्री मरावी जी को सौंपा गया। ज्ञापन अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने सोशल डिस्टेंसिग, (फिजीकल डिस्टेंसिंग) व मास्क का सभी लोगो ने विशेष रूप से ध्यान दिया। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालो में मूलनिवासी रामचरण दवारिया, आत्माराम दवारिया, सिद्धुलाल दूदी, घाीसुलाल दूदी, रमेशचन्द्र, ब्रजमोहन, सुरेश भाई मिस्त्री, मुुकेश दूदी, एडव्होकेट देवकरण धनवाल, एडव्होकेट अनारंिसंह, ओमप्रकाश, किशनलाल, गोरे मियां, रामसिंह, अर्जुनसिंह, कैलाश सोलंकी, राहुल मालवीय, लखन खुशपाल, दिनेश मालवीय, जितेन्द्र सोलंकी आदि मूल निवासी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।