।आष्टा पार्वती थाना पुलिस ने आठ साल से फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
आष्टा पार्वती थाना पुलिस को उसवक्त सफलता हाथ लगी जब मुखबिर से सुचना मिली की देवास जिले के बरोठा ग्राम में कुछ महिला पुरूष रह रहे हैं।
पुलिस को एक चोरी के मामले में कुछ महिलाओं और पुरुष की तलाश थी जिनके नाम से कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था ।आष्टा पार्वती थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर से मिली सूचना से अवगत कराया जहां से निर्देश मिलने पर एक टीम गठित कर देवास जिले के ग्राम बरोठा भेजा गया जहाँ से चार महिला एवं एक पुरूष जो कि स्थाई वारंटी थे को पकड़ कर आष्टा थाने लाया गया उसके बाद स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से सभी को जेल भेज गया है।
गौर तलब है कि ये लोग धारा380 के तहत चोरी की वारदात में शामिल थे जिनके खिलाफ स्थाई वारन्ट न्यायालय आष्टा द्वारा जारी किया गया था वारंटियों की धपकड मुहिम के अंतर्गत मिली सफलता में पकड़ाए वारंटियों मे सुनीता बाई, गायत्री,गुड्डी, प्रेम बाई,एवम रामप्रसाद सभी बरोठा थाना जिला देवास है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण जाधव
उप निरीक्षक प्रिया परते
सहायक उपनिरीक्षक लोक सिंह मरावी
प्रधान आर,जगदीश
प्रधान आरक्षक रामजी सिंह प्रधान आरक्षक सुरेखा पवार
आरक्षक ,मनोज पटेल
आर, गोपाल सिंह
आर, रामबाबु वर्मा
आर, जितेंद्र परमार
आर, जितेंद्र गौर
महिला आर, रंजना ,
सपना ,रितु ,हीरामणि की सराहनीय भूमिका रही।