सीहोर जिले के आष्टा नगर नगर के समीप ग्राम डाबरी के स्कूल परिसर में घुसा मगरमच्छ ग्रामीणों सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी वन विभाग की टीम ने रात 2:00 बजे रेस्क्यू कर मगरमच्छ को रामपुरा जलाशय में वापस छोड़ा।
पिछले कई दिनों से आष्टा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छ के दिखने की खबर आ रही थी लेकिन आष्टा वन विभाग की टीम ने हर बार पहुंच कर छानबीन की किंतु सफलता नहीं मिली जिसके चलते क्षेत्रों में दहशत एवं डर का माहौल बना हुआ था लेकिन बीती रात हंड्रेड डायल को ग्राम डाबरी से चौहान नामक व्यक्ति ने खबर की की स्कूल की बाउंड्री के पास मगरमच्छ आ गया है सूचना मिलते ही आष्टा वन विभाग के रेंजर सुभाष शर्मा एवं वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल ग्राम डाबरी पहुंची जहां मगरमच्छ को दिनेश मेवाड़ा नामक व्यक्ति की मदद से पकड़ने में सफलता मिली आपको बता दें कि दिनेश मेवाड़ा क्षेत्र में जहरीले जीव जंतुओं सहित खतरनाक जानवरों को अपने सम्मोहन से सम्मोहित कर पकड़ लेते हैं वन विभाग की टीम ने उनकी मदद से मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता अर्जित की साथ ही मगरमच्छ को वापस रामपुरा के डैम में छोड़ा गया रेंजर सुभाष शर्मा का कहना है कि पिछले दिनों नदी में आई बाढ़ के चलते मगरमच्छ डेम से बाहर नदी के रास्ते यहां तक पहुंच गया था जिसको जगह जगह लोगों द्वारा देखे जाने पर सूचना भी प्राप्त हुई थी किंतु ढूंढने पर वह नहीं मिला था जिसकी वजह से क्षेत्र में डर का माहौल था आज उसके पकड़े जाने के बाद जहां लोगों का डर खत्म हुआ है वहीं वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है