टैलेण्ट इनोवेटिव स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा सर्वश्रेष्ठ।
कामर्स व विज्ञान संकाय में छात्राओं ने बाजी मारी।
पलक पाण्डे, कोमल सारसिया रहे अव्वल।
म.प्र. बोर्ड कक्षा कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम आने की खबर से विद्यार्थियों में उत्सुकता बनी हुई थी। आज जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ, तो अधिकांष बच्चों के चेहरे खुषी से खिल गई। स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल व टैलेण्ट टयूटोरियल ने अपनी सफलता की गौरवषाली परम्परा को कायम रखते हुए विद्यार्थिंयों ने इस वर्ष भी पुनः शानदार सफल उत्तीर्ण परीक्षाफल दिया है। कक्षा 10वीं के साथ ही कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा। कक्षा 12वीं के होनहार विद्यार्थियों में कामर्स संकाय की पलक पाण्डे 85.4% व विज्ञान संकाय में कोमल सारसिया 85.2% ने अव्व्ल रहकर विद्यालय व नगर का गौरव बढ़ाया। अंतिम ठाकुर 84%, समीक्षा मून्दडा 84%, सिद्धांत सोनी 83.2%, अभिषेक वर्मा 83%, नेहा मेंवाड़ा 83%, तुषार चैधरी 82%, संजय परमार 81%, रोशनी जायसवाल 79%, रोहित मालवीय 78.4%, दिया महलवार 78%, परांगी पटेल 78%, कामना शुक्ला 77%, सहित अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व विषेष योग्यता अर्जित कर अपने माता-पिता, विद्यालय व नगर का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय सभी षिक्षकों के कुषल मार्गदर्षन व उनके कठिन परिश्रम को दिया। प्राचार्य सुदीप जायसवाल, नन्दकिषोर विष्वकर्मा, पवन मेंवाड़ा, अरूणा ठाकुर, पूनमचन्द्र जायसवाल, तापेष्वर शुक्ला, राहुल वर्मा, बद्री प्रसाद मेंवाड़ा सहित समस्त षिक्षकों व गणमान्य नागरिकों ने समस्त सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।