खाद्य विभाग की फिर से एक बार ताबड़तोड़ कार्यवाही
खाद्य सामग्री रखने वाले कई प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
6 प्रतिष्ठानों से की गई सैंपलिंग,स्वछता रखने दी गई सख्त हिदायत।
दीपावली सहित अन्य पर्वों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम भेजकर जांच कराई गई ।जिसमें कई दुकानों पर टीम द्वारा सैंपल लिए गए।
एसडीएम विजय कुमार मंडलोई द्वारा खाद्य विभाग की प्राप्त शिकायतों के आधार पर कई जगह पर कार्यवाही के लिए आपूर्ति निरीक्षक तृप्ति माला मिश्रा के साथ खाद्याधिकारी की टीम को भेजा गया ।कार्यवाही में प्रमुख रूप से कनस्थ आपूर्ति अधिकारी तृप्ति माला मिश्रा ने नगर की होटलों एवं किराना दुकानों आदि पर पहुंचकर जांच की।
एसडीएम विजय कुमार मंडलोई द्वारा भेजी गई टीम में प्रमुख रूप से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तृप्ति मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपाली कांगे द्वारा नगर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और सैम्पल लिए और जांच हेतु भेजे।
जिन प्रतिष्ठानों से सैंपलिंग की गई है वह इस प्रकार से है
नथमल मिश्रीलाल किराना जावर
विजय सिंह भगवत सिंह किराना जावर
पाटीदार स्वीट्स जावर जोड़ जावर
लक्ष्मी स्वीटस बस स्टैंड आष्टा
न्यू महावीर रेस्टोरेंट्स आष्टा
न्यू राठौर नमकीन भंडार बुधवार आष्टा
गौरतलब है कि खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसमें आज की कार्यवाही में एक नमकीन भंडार से 10 लीटर केरोसिन सेव बनाने की मशीन और मोटर भी जप्त चुकी है