क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए शहर से 45 किलोमीटर दूर मां पार्वती के उद्गम पर किया रुद्राभिषेक
प्रदेश एवं संपूर्ण क्षेत्र में अच्छी वर्षा के लिए पूर्व पार्षद कालू भट्ट ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आष्टा शहर से दूर 45 किलोमीटर मां पार्वती के उद्गम स्थल पर जाकर प्राचीन पार्वती कुंड पर अभिषेक किया विदित है कि पूरा आष्टा शहर मां पार्वती केजल पर ही आश्रित रहता है साथी संपूर्ण क्षेत्र एक किसान भी इसी जल के साथ अपनी खेती किसानी करते हैं वही हाल ही में जून-जुलाई जाने वाले हैं वर्षा अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है जिससे शहर सहित गांव के किसान भाई भी चिंतित हैं इसी को लेकर कालू भट्ट ने अपने मित्र मंडल के साथ मां पार्वती के उद्गम पर पहुंचकर रूद्र एवं जल अभिषेक किया और वहां का जल लाकर शंकर मंदिर पार्वती तट पर भी अभिषेक किया