कोविड- 19 महामारी के दौरान सराहनीय सेवा पर
बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता को मिला शासन की ओर से प्रशंसा पत्र
आष्टा। कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर प्रवीर गुप्ता द्वारा जिस मेहनत और निष्ठा से कार्य किया ,उसकी मध्यप्रदेश शासन ने सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र सौंपा है और प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव डॉ फैज अहमद किदवई ने शासन का पत्र भी उन्हें भेजा है ।जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने बीएमओ डॉक्टर प्रवीर गुप्ता को सौंपा।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर फैज अहमद किदवई ने बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता को मप्र शासन की ओर से कोविड-19 के अंतर्गत की गई निष्ठा पूर्वक सेवा के प्रति प्रशंसा पत्र सौंपा है। फैज अहमद किदवई प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने संदेश पत्र भेजकर डॉ प्रवीर गुप्ता से अपेक्षा की है कि आप इसी प्रकार भविष्य में पूरी लगन के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते रहेंगे ।मध्य प्रदेश शासन आपकी लगन और कर्तव्य परायणता के लिए आभारी है।