आष्टा के मानस भवन के पास कैफे पर केक काटने के बाद हुई बहस ने बड़े विवाद का रूप ले लिया ।जिसमे दोनो पक्षो में जमकर हाथापाई हुई खूब चले डन्डे ।इस हुए विवाद में
दोनो पक्षों के एक एक लोग घायल होने की खबर है वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला शांत करवाया वही SDOP मोहन सारवान, TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन तत्काल पहुंचे मोके पर बल लेकर पहुंचे और
हंगामा कर रहे एक गुट को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा
बताया जा रहा है कैफे भाजपा नेता नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा के भाई विधायक प्रतिनिधि आदेश शर्मा का बताया जा रहा है वही कैफे पर केक काटने गए दूसरे पक्ष पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष बलबहादुर सिंह ठाकुर भगत जी के पुत्र और अन्य रिस्तेदार बताये जा फिलाल दोनो पक्षों के लोग आष्टा थाने में शिकायत करने पहुंचे ।
।लेकिन आज कैफे हुए विवाद से आष्टा के भाजपा, कांग्रेस के नेताओं से जुड़े होने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। फिलाल केक काटने के बाद विवाद ने इतना बड़ा रूप क्यो लिया यह कैफे पर लगे सीसीटीवी कैमरे ही बता पाएंगे ।
हालांकि पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिय दीपक और विधायक प्रतिनिधि आदेश शर्मा की रिपोर्ट जीरो पर कायम होकर आष्टा थाना पहुंच चुकी है आदेश शर्मा ने अपनी चोटों का इलाज जिला चिकित्सालय सीहोर में कराया था अतः उनकी रिपोर्ट कोतवाली थाना सीहोर में लिखी गई और जीरो में कायम हो कर आष्टा थाना को सौंपी गई रिपोर्ट में 9 लोगों के नाम दिए गए हैं जिसमें नरेंद्र अंकित जस रथ विनोद आयुष योगेंद्र सुरेंद्र जितेंद्र और शैलेंद्र है प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पर धारा 354 147 149 324 323 294 और 506 के तहत कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है
वही दूसरे पक्ष की ओर से भाजपा नेता अतुल शर्मा और आदेश शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है जिसके अंतर्गत धारा 294,323,506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया
अब देखने वाली बात यह है इस विवाद में आगे क्या-क्या मोड़ आते हैं क्योंकि दोनों ही पक्ष अपने आप में राजनीतिक रसूख रखते हैं।