सीहोर आष्टा आम के बगीचे के चौकीदार की निर्मम हत्या सिर पर धारदार हथियारों से किया गया हमला
आष्टा तहसील के ग्राम सतपिपलिया के रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति गीत देर रात धारदार हथियारों से वार करके आम के बगीचे में हत्या कर दी गई घटना ग्राम सुकलिया हंसराज की बताई जा रही है हमले के बाद उक्त व्यक्ति की मौका ए वारदात पर ही मृत्यु हो गई ग्रामीणों की सूचना पर सबसे पहले अमलाहा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमन नायक मौके पर पहुंचे मौका ए वारदात पर पहुंचने के बाद श्री नायक ने एसडीओपी श्री संजीव पाठक को मामले से अवगत कराया एसडीओपी श्री संजीव पाठक आष्टा थाना प्रभारी अरुणा सिंह ए एस आई गिरजा मेवाडे प्रधान आरक्षक अशोक श्रीवास्तव सूचना मिलते ही मौका ए वारदात पर पहुंचे पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति के सर में धारदार हथियार से कई वार किए गए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होना बताया जा रहा है शव की शिनाख्त आम के बगीचे के चौकीदार सलीम के रूप में की गई है जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है बगीचा इसे नागर परिवार का बताया जा रहा है पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए आष्टा सिविल अस्पताल भेजा गया
किंतु महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस वक्त शव को देखा गया तो उस ग्राम में शव को ढकने के लिए पुलिस को कोई साधन नहीं मिला ऐसे में एसडीओपी श्री संजीव पाठक द्वारा अपना पी पी ई किट दिया गया तब जाकर कहीं शव को ढका जा सका शव को प्रारंभिक कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचा दिया गया।