अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा द्वारा महाराष्ट्र सरकार का विरोध कर पूतला दहन किया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा द्वारा महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता (मिडिया) पर दोहरे रवैये के विरोध में जो अर्नब गोस्वामी के साथ जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा जो अभद्र व्यवहार हुआ जिसमें नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत ने बताया कि जो लोग भारत के अघोषित आपातकाल के तहत होने की बात करते हैं वे आज जब महाराष्ट्र में सत्य बोलने वाले पत्रकार को
राजनीति के लिए बंधक बनाए जाते हैं तो आज वो सभी लोग चुप्पी साथ के बैठें हैं महाराष्ट्र में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में हैं और हम लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए खडें हैं। अगर लोकतंत्र का हनन हुआ तो विद्यार्थी परिषद नहीं सहेगा और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा। वही कार्यकताओं द्वारा महाराष्ट्र सरकार का विरोध कर पूतला दहन किया। जिसमें भाग संयोजक नरेन्द्र ठाकुर नगर मंत्री अनिकेत घेंघट अनमोल भुतिया, मनीष प्रजापति, आनंद जाट, रवि मालवीय , विकास डाबी , नरेन्द्र ठाकुर , गोलू ठाकुर , महेन्द्र ठाकुर , रितिक दुबे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।1