पिछले कुछ महीनो से कस्बा आष्टा क्षैत्र मे दुकानो मे हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के मार्गदर्शन मे एवं अति.पु.अ. श्री समीर यादव एवं एसडीओपी महोदय आष्टा श्री वीरेन्द्र मिश्र के निर्देशन मे टीम गठित की गई जिसमे थाना प्रभारी अरूणासिहं, उनि उपेन्द्र पाराशर, सउनि सुरेश राज, प्रआर 223 अशोक श्रीवास्तव ,आर 907 सचिन , महिला आरक्षक733 रजनी एवं सैनिक घासीराम को लगाया गया । जिनके मार्गदर्शन मे अपराध क्र 447/19 धारा 457,380 भादवि मे फरियादी छोटू पिता घासीराम व अन्य तीन चार दुकानो पर से नमकीन बिस्किट गुटका पाउच व नगदी चोरी किये थे अपराध क्र.476/19 धारा 457.380 भादवि मे फरियादी चेतन पिता संजय कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी नजरगज आष्टा की बील्डिग मटेरियल दुकान कन्नौद रोड आष्टा से दिनांक 24,25/07/19 के दरम्यानी रात दुकान के ताले तोड कर नकदी रूपये चोरी किये थे व अपराध क्र.526/19 धारा 457.380 भादवि मे फरियादी धर्मेन्द्र पिता रामरतन राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी बुधवारा आष्टा की नमकीन की दुकान बुधवारा आष्टा से 21,22/08/19 की रात नकदी चोरी किये थे व अपराध क्र,537/19 धारा 457.380 भादवि मे फरियादी दियान्शु पिता अनिल राठोर निवासी आष्टा की किराना दुकान मे दिनाँक 27-28/08/19 को रात्री मे ताला तोड कर दस्तावेज व नकद चोरी किये थे के माल मुलजीम की तलाश व पता रशी हेतु लगाया गया था सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से पुर्व मे आरोपी विनोद व अरविन्द को 02/09/19 को गिरफ्तार कर दुकानो से की गई चोरी का माल बरामद कर आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया था जो अभी जेल मे है तथा मुख्य आरोपी हिरदेश उर्फ नरेश पिता बाबूलाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल नि,बैजनाथ थाना जावर को मूखबीर की सूचना पर दिनाँक 20/09/19 को गिरफ्तार किया गया उक्त प्रकरणो का चोरी गया माल करीब 3500 रुपये नगदी दस्तावेज .नमकीन.गोली बिस्किट के पेकेट बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल वारन्ट बनने पर जेल सीहोर दाखिल किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.