सीहोर : आर ए के कृषि महाविद्यालय का रासेयो शिविर का शुभारंभ हुआ।
आर ए के कृषि महाविद्यालय का रासेयो शिविर का शुभारंभ हुआ।
सीहोर :- स्थानीय आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ जो ग्राम हसनाबाद में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ पी एस रघुवंशी, मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा , विशेष अतिथि ग्राम के सरपंच श्री राधेश्याम वर्मा जन प्रतिनिधि, रासेयो जिला संगठक डॉ राजेश बकोरिया, व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। डी के रैदास द्वारा इस सात दिवशीय विशेष शिविर के विस्तर्तित रूप रेखा बताई Iतथा पोषण आहार पर रैली व नारे लगाते हुए लोगो को जागरूक किया। शिविर में शिविर नायक घनश्याम बामनिया , उपशिविर नायक राहुल पहाड़े , धीरज राजपूत , छात्र दलनायक जीवन राठौर , जयश रमन , छात्रा दलनायक तृप्ति तिवारी , पूजा सरकार कार्यक्रम में मंच संचालन तृप्ति तिवारी व आभार व्यक्त साक्षी जैन ने किया।