सीहोर : आयुष्मान भारत शिविर में 1944 मरीजों का किया गया पंजीयन,1540 मरीजों की स्क्रीनिंग कर 238 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए
आयुष्मान भारत शिविर में 1944 मरीजों का किया गया पंजीयन
1540 मरीजों की स्क्रीनिंग कर 238 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए
सीहोर 16 जनवरी,2020
आयुष्मान निरामयम मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। 8 जनवरी से आयोजित निःशुल्क आयुष्मान भारत निरामयम कैम्प में 1944 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें से 1540 की स्क्रीनिंग की गई 238 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। 25 जनवरी को जिला चिकित्सालय सीहोर में आयुष्मान भारत निरामयम निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें ब्लाक स्तर से रेफर किए गए मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं परीक्षण किया जाएगा। जिला स्तरीय शिविर के लिए रेफर मरीजों में बुदनी से 15, इछावर से 27 तथा नसरूल्लागंज से 79 मरीजों को उपचार एवं जांच के लिए रेफर किया गया है।
8 जनवरी को इछावर में आयोजित कैम्प में 246 पंजीयन हुए जिसमें 137 की स्क्रीनिंग की गई तथा 71 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर में 10 जनवरी को आयोजित आयुष्मान भारत कैम्प में 347 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें से 111 मरीजों की स्क्रीनिंग कर 52 मरीजों के उपचार हेतु गोल्डर कार्ड बनाए गए। 11 जनवरी को सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में आयोजित निःषुल्क आयुष्मान भारत स्वास्थ्य षिविर में 666 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें से 625 की स्क्रीनिंग कर 94 मरीजों के गोल्डर कार्ड बनाए गए। 13 जनवरी को सिविल अस्पताल आष्टा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य षिविर में 547 मरीजों को पंजीयन किया गया जिसमें से 529 की स्क्रीनिंग कर 14 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाया गया। सामु.स्वा.केन्द्र बुदनी में 9 जनवरी को आयोजित कैम्प में 138 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें से 138 मरीजों की स्क्रीनिंग कर 52 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।