सीहोर: आयुष्मान निरामयम योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 27 को,प्रभारी मंत्री करेंगे शिविर का शुभारंभ
आयुष्मान निरामयम योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 27 को
प्रभारी मंत्री करेंगे शिविर का शुभारंभ
सीहोर, 25 फरवरी, 2019
आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के अल्पसंख्यक, गैस राहत पुनर्वास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री आरीफ अकील द्वारा 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। शिविर में ब्लाक स्तरीय शिविरों से गंभीर बीमारियों के चिन्हित रेफर मरीजों, अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों एवं गंभीर बीमारियों को नवीन पंजीकृत मरीजों की जांच कर उपचार किया जाएगा वहीं सभी जरूरी आवश्यक जांचे भी निःशुल्क की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि उक्त जिला स्तरीय शिविर में जिला अस्पताल में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हितग्राही मरीजों की जांच की जाएगी वहीं उन्हें गंभीर बीमारियों के उच्च स्तरीय उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज अथवा मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त प्रायवेट चिकित्सालयों में भी इस्टीमेंट बनाकर उपचार कराया जाएगा। शिविर की व्यापक स्तर पर तैयारियों के लिए सभी जरूरी दिशा निर्देश सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को दिए गए है। वहीं समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे ब्लाक स्तरीय शिविरों में चिन्हित किए गए मरीजों को जिला स्तरीय शिविर में अनिवार्य रूप से भिजवाने की व्यवस्था करें। विभाग द्वारा शिविर की शत प्रतिशत सफलता की व्यापक तैयारियां की गई है।