सीहोर : आपसी सुलह से हुआ पूर्वजों के मकान का वर्षो पुराने विवाद का निराकरण
आपसी सुलह से हुआ पूर्वजों के मकान का वर्षो पुराने विवाद का निराकरण
सीहोर 13 अक्टूबर,2020
अधिवक्ता श्री याद मोहम्मद ग्राम कोडियाछितू द्वारा 25 सितंबर 2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर में उपस्थित होकर अपने पूर्वजों के मकान का वर्षो पुराना विवाद का आपसी समझौते के माध्यम से निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस हेतु विवाद के सभी पक्षकारों श्री शेख मोहम्मद, शेर मोहम्मद, लाल मोहम्मद, ताज मोहम्मद, फेज मोहम्मद एंव याद मोहम्मद को आज 13 अक्टूबर 2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित किया गया। सभी पक्षकार सगे भाई होकर ग्राम कोडियाछितू तहसील व जिला सीहोर मे निवासरत् है। पक्षकारों के मध्य अपने पूर्वजों के मकान का वर्षो पुराना विववाद था। जिस हेतु सगे भाईयों में कई बार झगड़ा भी हुआ और उनके द्वारा पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई गई, परंतु उनके विवाद का समुचित समाधान नहीं हो पा रहा था। सभी जगह से परेशान होकर आवेदक श्री याद मोहम्मद अधिवक्ता द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर मामला समझौता के आधार पर निपटाने की गुहार लगाई गई। मामला आज अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा द्वारा आवेदक एवं अनावेदकगण को पृथक-पृथक व साथ में बैठाकर समझाईश दी गई। समझाईश की कार्यवाही लगभग दो घण्टे तक जारी रही जिसमें श्री नागोत्रा द्वारा उपस्थित पक्षकारों को उनके मामले से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों के बारे मे अवगत कराया और पक्षकार सभी सगे भाईयों को राजीनामा के आधारों पर प्रकरण निराकृत कराने हेतु प्रेरित किया गया। जिस पर सभी पक्षकार श्री नागोत्रा द्वारा सुझाए गए बिन्दुओं पर राजीनामा करने हेतु सहमत हुए। इस प्रकार श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिविसेप्रा जिला न्यायालय सीहोर के परिवार परामर्श केन्द्र के अंतर्गत सगे भाईयों के पूर्वजों के मकान के वर्षो पुराने विवाद का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर एक ही बैठक में किया गया। वर्षो पुराने विवाद एक ही दिन में सुलझ जाने से पक्षकारों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई और सभी भाई खुशी-खुशी एक साथ अपने घर गए।