सीहोर : आगजनी एवं पुलिस पर प्राणघातक हमला करने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
आगजनी एवं पुलिस पर प्राणघातक हमला करने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
01 फरवरी 2019 को ग्राम खटपुरा थाना शाहगंज में संतराम पिता चैनसिंह कोरकू निवासी खटपुरा ने अपने भाई खेत सिंह के साथ मिलकर लक्ष्मण सिंह कोरकू के रहवासी मकान में आग लगा दी थी, जिसमें उसके खाने-पीने का सारा सामान जल गया था। घटना की रिपोर्ट पर अपराध धारा 436, 34 भादवि कायम कर उनि भारत कटारा एवं अन्य पुलिसकर्मी विवेचना में ग्राम खटपुरा गये थे जहां पर आरोपी संतराम व उसके भाई खेत सिंह ने मिलकर पुलिस पार्टी पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आरक्षक भगवान सिंह एवं सैनिक विष्णु पर लाठी एवं तलवार से प्रहार कर प्राणघातक चोटे पहुंचाई थी, जिस पर दोनों भाईयों के विरुद्ध अपराध धारा 353, 332, 307, 427, 506, 34 भादवि के तहत मामला कायम कर आरोपी खेत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था किन्तु आरोपी संतराम घटना के बाद से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु दोनों अपराधों में रूपयें 3000/- का इनाम पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. चौहान एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी श्री एस.एस. पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा सिंह के नेतृत्व में उनि पी.एन. यादव, सउनि राजेन्द्र कुमार उईके, प्रआर खुशीलाल काकोडिया, आर. सोमेश जाट, आर. नरेन्द्र चौरे, आर. दिनेश गटोले की एक टीम गठित की जाकर आरोपी की तलास में ग्राम दाहोद थाना नुरगंज भेजी गई थी। इस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम दाहोद में मोहन सिंह सरपंच के गैरिज के समीप सुनियोजित तरीके से पहुंच कर फरार आरोपी संतराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार भी जप्त की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।