सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल में एकेडेमिक्स अवार्ड सेरिमनि का आयोजन
आईईएस पब्लिक स्कूल में एकेडेमिक्स अवार्ड सेरिमनि का आयोजनआईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा 2018-19 के मेधावी छात्रो को किया पुरस्कृत शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है-बीएस यादवसीहोर। शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा वर्ष 2018-19 के मेधावी छात्रो को किया एकेडेमिक्स अवार्ड सेरिमनि का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। अवार्ड सेरिमनि का शुभारंभ आईईएस पब्लिक स्कूल चेयरमैन इंजीनियर बीएस यादव, द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदुपरान्त उन्होने स्वागत भाषण दिया साथ ही विध्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया एवं उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में और अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कन्फ्यूशियस के प्रसिद्ध उद्धरण द मैन हू मूव्स द माउंट की किस प्रकार एक छोटे – छोटे पत्थर को हटाने से पर्वत हिलाया जा सकता है। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित अवार्ड सेरिमनि में कक्षा एक से आठ क्लास तक के छात्रों को प्रतिभा अनुसार स्टार अचिवर, सब्जेक्ट प्रोफिकेन्सी, टैलेंट आइकॉन, राइजिंग स्टार आदि अवार्ड से सभी क्लास के लगभग 40 से आधिक छात्रो को पुरस्करत कर उन्हे ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। समारोह के अंत में प्रोफेसर मनीषा कवाथेकर ने सभी आतिथिओ एवं पैरेंट्स का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी विजेता छात्रो को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।