सीहोर/ अहमदपुर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,गांजे सहित आरोपी गिरफतार
गांजे सहित आरोपी गिरफतार :-
श्री एस.एस. चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा जिले में मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के निर्देश दिये गये । इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय श्री सी.एम. द्विवेदी के निर्देशन मे थाना अहमदपुर द्वारा गांजे के आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
घटना क्रमः-
दिनांक 30-सितम्बर-2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त ही कि पारूआ नाला श्यामसिह जाट की केशर मशीन के पास हिगोनी अहमदपुर रोङ के पास एक व्यक्ति हरे रंग की टी शर्ट पहने हुये हाथ में झोला लिये जिसमे गांजा रखे हुये किसी व्यक्ति को देने का इन्तजार कर रहा हैं । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उनि शैलेन्द्र सिह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित कर पारूआ रवाना किया गया । वहॉ पर व्यक्ति खङा था । पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकङा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना शहीद अली पिता असालत अली निवासी बगानिया का बताया जिसके हाथ में लिये झोला को चेक करने पर उसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे पाया गया जिसका वजन 1.375 किलो ग्राम हैं । आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपनिरीक्षक श्री उनि शैलेन्द्र सिह तोमर थाना प्रभारी अहमदपुर, सउनि वीएल वर्मा, आर राधेश्याम, आरक्षक फरीद खान, आरक्षक अरविन्द कुमार, सैनिक कुमेर सिह की मुख्य भूमिका रही।