सीहोर : अवैध देशी पिस्टल व एक कारतूस सहित आरोपी गिरफतार, बदमाश के विरूद्ध जारी गिरफतारी वारंट में भी किया गिरफतार
अवैध देशी पिस्टल व एक कारतूस सहित आरोपी गिरफतार, बदमाश के विरूद्ध जारी गिरफतारी वारंट में भी किया गिरफतार
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी श्री एस.एन. चौधरी के नेतृत्व में अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्यामपुर पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश रामराज मीना एक देशी पिस्टल व जिन्दा काररतूस लिये सीहोर रोड भारत पेट्रोल पम्प निवारिया जोड़ से पहले पम्प के पास सीहोर व श्यामपुर तरफ से आने जाने वाले लोगों से देशी पिस्टल बेचने खरीदने की बात कर रहा हैं तथा कोई बड़ी वारदात के फिक में हैं , सूचना पर उनि. अविनाश भोपाले , सउनि. पुष्पेन्द्र यादव, सउनि. मोहर सिंह, सउनि. नागेन्द्र सिंह, आर. वीरेन्द्र, प्रकाश, भगवान, सै. हरिनारायण, महिपाल को मुखविर द्वारा बताये अनुसार स्थान पर भेजकर बदमाश रामराज मीना पिता घूड़ेलाल मीना 26 साल निवासी घाट पलासी को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस जप्त कर 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई उल्लेखनीय हैं कि बदमाश के विरूद्ध जिला बदर नोटिस फरार होने से तामील नहीं हो रहा था बदमाश के विरूद्ध अन्य अपराधों के तीन गिरफतारी वारंट न्यायालयों से जारी किये गये थे जिनमें बदमाश की गिरफतारी की गई ।