सीहोर : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में कोरोना वायरस के बचाव की अपील के साथ मनाया फाग महोत्सव
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में कोरोना वायरस के बचाव की अपील के साथ मनाया फाग महोत्सव
सीहोर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में स्थानीय क्रिसेंट वाटर पार्क में फाग उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने फूलों से जमकर होली खेली और गुलाल का टीका लगाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए कोरोना वायरस से बचाव, पानी की बचत को ध्यान में रखकर उत्सव मनाए।
इस मौके पर संगठन की प्रातीय अध्यक्ष इंदु गर्ग और सचिव सीमा अग्रवाल फाग उत्सव में शामिल होने के लिए इंदौर से विशेष रूप से उपस्थित थी। इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा रुठिया और सचिव मंजू अग्रवाल ब्यावरा ने अपने दो साल के अपने कार्यकाल में अनेकों-अनेक समाज सेवा कार्य कराए है। फाग उत्सव के दौरान रजनी बाहेती, ममता पितलया, आभा कासट, पुष्पा सोनी, मंजू भरतिया, किरण सोनी, विनीता सोनी, संध्या विजयवर्गीय, शशि विजयवर्गीय, राजू पालीवाल, गीता सोडानी, लता खंडेलवाल, राधा शर्मा, ज्योति अग्रवाल, ज्योति रुठिया, संगीता राठी, प्रतिभा झंवर ने आभार व्यक्त किया। फाग उत्सव का आयोजन प्रेमा रुठिया, मंजू अग्रवाल, इंदु भावसार, सरोज सोनी, नीरु व्यास द्वारा मनाया गया था। कार्यक्रम में इछावर से भी मारवाडी मंडल द्वारा गठन किया गया। उसकी अध्यक्ष ममता राठी और सदस्य इस फाग में शामिल हुए।
फाग उत्सव और विदाई समारोह
इस कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को बधाई दी गई। जिसमें मंजू भरतिया, सचिव शशि विजयवर्गीय और कोषाध्यक्ष राजू पालीवाल शामिल है।