सीहोर : अंतर राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्य को सीहोर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव से पकडा ,दो फरार ।
अंतर राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्य को सीहोर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के उत्राव से पकडा दो फरार
पुलिस टीम होगी पुरुस्कृत
सीहोर टीम के सदस्यों का साइबर सेल सीहोर से लगातार मिल रही जानकारी के आधार पर एसपी शशीद् चौहान ने एडिशनल एसपी समीर यादव को एक विशेष टीम गठित करने को कहा इसके बाद टीम उत्राव उत्तर प्रदेश पहुंची और वहां इन शातिर चोरों की तलाश कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया आरोपी में फिरोज आलम पुत्र इसरार उल हक निवासी गंगा घाट के पीछे उत्राव इमरान पठान पुत्र मोहम्मद अकील निवासी जामा मस्जिद के पास उत्राव और अजरुदीन पुत्र हनीफ निवासी कासिम नगर उत्राव को गिरफ्तार किया गया कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है गिरोह के अन्य साथी नसीम व राशिद उर्फ शाहिद फरार है
पुलिस ने 6 माह पहले छावनी चौकी के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरी किए लैपटॉप 80 एंड्राइड मोबाइल के अंतर राज्य चोर गिरोह को पकड़ लिया है खास बात यह है कि शातिर चोर ऐसे होटल या लार्ज में रुकते थे जहां पर अधिक लोग नहीं रुकते हो इसके बाद दिन के समय बाजारों में जाकर देखते कि किस दुकान को निशाना बनाना है इसमें अहम बात यह है रहती है कि जिस शटर में सेंट्रल लॉक नहीं हूं केवल उसी दुकान को यह निशाना बनाते थे पुलिस ने इस चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी फरार है शहर में 8 अप्रैल की देर रात गोरा मस्जिद के सामने अब्बास हुसैन की न्यू फिजा मोबाइल शॉप का शटर उसका कर एक लैपटॉप बस्सी एंड्राइड मोबाइल चोरी कर लिए थे फरियादी अब्बास हुसैन निवासी शिव मार्केट पंजाब साइकिल के पास छावनी ने इस घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी आरोपी ऐसे लाज में रुकते थे जहां कम लोग आते हो आरोपी ऐसे लाइव पर रुकते थे जहां कम लोग आते जाते हो पूछताछ में पता चला कि गिरोह ने राजू नामक साथी को सभी चोरी के मोबाइल दे दिए थे और उससे रुपए ले लिए थे उसने इन मोबाइलों में कुछ खोल नेपाल भी भेज दिया था चोरी गए मोबाइल को नेपाल के सक्रिय गिरोह के माध्यम से बेचना बताया है आरोपी के कब्जे से 80 हजार के 6 मोबाइल फोन ₹2500 नगदी बरामद किए गए मोबाइल एक्टिवेशन पर रखी नजर जब पूछताछ में कुछ हासिल नहीं हुआ तो पुलिस ने चोरी गए मोबाइल के एक्टिवेशन पर ही नजर रखने की ठानी इस दौरान साइबर सेल सीहोर के माध्यम से चोरी गए मोबाइल ओके एक्टिवेशन का पता चला आई एम आई नंबर के आधार पर जब इन मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला यह सभी मोबाइल प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों में एक्टिवेट है गिरोह इन प्रदेशों में कर चुका है चोरी की वारदात पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वे मुंबई महाराष्ट्र धमतरी छत्तीसगढ़ लखनऊ कानपुर में भी सटल लिफ्टिंग कर मोबाइल व नकदी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं
टीम होगी पुरस्कृत इस टीम में विनीता विश्वकर्मा लवेश कुमार पवन वाडिवा एवं साइबर सेल से आरक्षक शैलेंद्र तोमर आरक्षक सुशील साल्वे आरक्षक शैलेंद्र राजपूत इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई