सीहोर:नवागत जिला पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया
नवागत जिला पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने आज पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर उन्होंने विदाई ले रहे पुलिस कप्तान श्री राजेश सिंह चंदेल से भी चर्चा की ।
नवागत जिला पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने शनीवार को विधिवत पदभार ग्रहण करते हुए उनसे चर्चा कर सीहोर जिले की स्थिति को समझाए इस अवसर पर नवागत पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में पत्रकार बंधुओं से सौजन्य मुलाकात की इसके उपरांत उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं समस्त एसडीओपीगणए रक्षित निरीक्षक श्री दीपक पाटिलएतथा कार्यालय में उपस्थित जिले के सभी थाना प्रभारीगणए रेडियो निरीक्षक श्री करण सिंह से चर्चा कीए तथा कार्यालय का भ्रमण का अधिकारीध् कर्मचारियों से चर्चा की । जिसके बाद वह आष्टा अनविभागीय अधिकारी के कार्यालय
पहुचे जहां उन्होने एसडीओपी श्री विरेन्द्र मिश्रा से भेंट की और तहसील के आष्टा थाना,जावर थाना,पार्वती थाना और सिद्धीकगंज थाने के संबंध में जानकारीयां सांझा की जिसके बाद उन्होने पत्रकार अमित मंकोडी और पत्रकार अक्षत पाठक से सौजन्य भेंट भी की ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.