सीहोर:ट्रैक्टर के सहारे मिनिस्टर , डी एम , एस पी पहुचे बाड़ ग्रस्त इलाको के दौरे पर।
मध्यप्रदेश मे आफत की बारिश थमने के बाद राहत कार्यो में लगे अफसरों के पास बाढ़ प्रभावित छेत्रों में दौरा करने के लिये इस बार ट्रेक्टर का सहारा लेना पड़ा। दअरसल सीहोर में इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता और पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ट्रेक्टर पर बैठे दिखाई दे रहे है जो ट्रैक्टर में बैठकर बाढ़ प्रभावित छेत्रों का जायजा ले रहे है और पीड़ितों को राहत पहूंचा रहे है
वही दूसरी तसवीर हरदा जिले से आ रही है जहाँ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल स्वयं ट्रेक्टर चलाते हुए बाढ़ प्रभावित छेत्रों का जायजा ले रहे है
इन दोनों तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आफत की बारिश ने मध्यप्रदेश में क्या कहर बरपा है जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से तो उनके अफसर, मंत्री ट्रेक्टर से जायजा लेने पर मजबूर है खेर जो भी यह दोनों तस्वीरे आम आदमी से जोड़ते हुए दिखाई दे रही है ।
सीहोर के अफसरों और मंत्री जी का यह अंदाज सबको भा रहा है ।