सीहोर:कोविड-19 लोक डाउन के दौरान आमजन को मिली “डॉक्टर ऑन कॉल” की सुविधा
सीहोर 14 अप्रैल,2020
कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक अभिनव प्रयास किया है। अब आम जन को प्राथमिक उपचार के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सीहोर जिला प्रशासन ने ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ की सुविधा शहर वासियों के लिए प्रारम्भ की है।
इसके तहत कोई भी बीमार व्यक्ति या उनके परिजन डॉक्टर से फोन पर बात कर अपनी समस्या बता कर दवाई ले सकते हैं। बीमार व्यक्ति या उनके परिजन को किसी भी नजदीकी दवाई की दुकान पर जाकर सम्बंधित डॉक्टर्स से बात करनी है तथा दवाई की जानकारी के लिए मेडिकल स्टोर व्यापारी से बात करानी है, ताकि सुगमता से दवाई का नाम समझ आ सकें।
जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि कृपया बीमारी से अलग कोई बात न करें और जो डॉक्टर्स द्वारा समय दिया गया है उसके अतिरिक्त कॉल ना करें। डॉक्टर्स ऑन कॉल में डॉक्टर्स केवल प्राथमिक समस्या का ही उपचार करेंगे अगर किसी को अन्य या कुछ गंभीर समस्या हो यह समस्या कई दिनों से हो तो वह हॉस्पिटल में संपर्क करें।
नियुक्त किए गए डॉक्टर के नाम एवं नंबर
प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक डॉ. विवेक सक्सेना (एम डी)-9827454569, डॉ. टी.एन.चतुर्वेदी (सेवानिृत्त) (एम डी)-9826012296, डॉ. जय परमार (शिशु रोग विशेषज्ञ)-9826184838, डॉ. गौरव ताम्रकार (शिशु रोग विशेषज्ञ)-9827090489, डॉ. तपस आर्य (सर्जरी)-9893999569, डॉ. गगन नामदेव (दंत चिकित्सक)-8770553362, डॉ. अभिषेक शर्मा (दंत चिकित्सक)- 7697976977, डॉ. सुजाता परमार (स्त्री रोग विशेषज्ञ)- 9826467201, डॉ. रिचा मोदी आर्य (स्त्री रोग विशेषज्ञ)- 9893427025, डॉ. सिरिल आर्य (अस्थि रोग विशेषज्ञ)- 9893068760 तथा शाम को 6 से 8 बजे तक डॉ. अमित मोदी (एम डी)-9425023544 एवं रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक डॉ. राशी मोदी (स्त्री रोग विशेषज्ञ)- 9993959359 से संपर्क कर सकते हैं।