चोरी के मामले में चार कंजर गिरफ्तारः-
सिद्दीकगंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुरली के ग्रामीणों ने चार कंजरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने अर्जुन धनवाल की रिपोर्ट पर इन कंजरों को भादवि की धारा 379 के तहत गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पूर्व इन कंजरों ने ग्राम कुरली खुर्द से दो लोगों की बकरियां चोरी कर ले गये थे तथा आज भी पुनः चोरी की बारदात को अंजाम देने के लिए दो पल्सर मोटर साइकिल से सुबह 08 बजे के लगभग जंगल में पहुंचे थे तभी ग्रामीणों ने इन्हें देख लिया व इनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया व पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम सनिया पिता रामनारायण कंजर (32), अजय पिता माखन कंजर (25), विनोद पिता राजाराम कंजर (32), तथा विकाश पिता राणा कंजर (22) निवासीगण कुमारिया थाना पीपलरवा जिला देवास का होना बताया पुलिस ने इन चारों आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर इन से दो बाईक भी जप्त की हैं। जप्त वाहनों पर इंजन नम्बर व चेचिस नंम्बर घिसा हुआ है व नम्बर प्लेट भी नहीं है। पुलिस अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.