विदिशा : पुलिस ने एक करोड़ 10 लाख रूपए कीमत की अवैध 22000 बल्क लीटर स्पिरिट शराब पकड़ी,आष्टा के दो युवक थे लिप्त।
विदिशा : पुलिस ने एक करोड़ 10 लाख रूपए कीमत की अवैध 22000 बल्क लीटर स्पिरिट शराब पकड़ी,आष्टा के दो युवक थे लिप्त।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव के समय शराब के अवैध परिवहन क्रय विक्रय रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों वह चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री विनायक वर्मा द्वारा निरीक्षक वीरा को निगरानी रखने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था कल दिनांक 28 4 2019 की सुबह करीब 4:30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की

विदिशा बायपास पर कालापाठा जोड़ पर खाली मैदान में एक लोकल शराब डीलर देवी कुछबंधिया निवासी शेरपुर विदिशा मैं बाहर से टैंकर भर कर स्पिरिट शराब को बुलवाया है और वहां पर ड्रम भरवाए जा रहे हैं अवैध शराब का संग्रह कर शराब उतारी जा रही है तथा अन्य वाहन से ले जाने का इंतजार हो रहा है इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक बीडी वीरा को तत्काल कार्रवाई करने हेतु पाबंद किया गया जिस पर क्राइम ब्रांच प्रभारी बीडी वीरा थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक राजेश सिन्हा लिस्ट आफ के मोदी द्वारा दिए गए स्थान पर पहुंची विदिशा हाईवे पर कालापाठा जोड़ पर पहुंचे तो देखा कि पुलिया के पास खाई में खाली पड़ी शासकीय जमीन पर एक टैंकर खड़ा है पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 3 लोगों को पकड़ा पकड़े गए व्यक्ति होने पूछे जाने पर अपना नाम क्रमशः पप्पू ठाकुर पुत्र मनोहर सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी चाचा खेड़ी थाना आष्टा, सौदान पुत्र भगवान सिंह ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी चाचा खेड़ी आष्टा जिला सीहोर कमलेश पुत्र रामदयाल ठाकुर उम्र 44 वर्ष घाटा बिल्लोद थाना पीथमपुर होना बताया इनके पास से चार बड़े 200 लीटर के ड्रम ओं में स्पीड शराब कुल 800 बल्क लीटर अवैध रूप से भरी हुई मिली एक टैंकर एमएच 18 एम 6421 जिसमें 22000 बल्क लीटर शराब बनाने वाली स्पिरिट मिली तथा आरोपियों के पास से एक इंडिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 37 सी 1278 मिली जिसमें 50 लीटर की केन में अवैध शराब बनाने की स्पिरिट तथा टैंकर से ग्रामों में भरे जाने वाला नोजल पाइप मिला मौके से तीन बदमाश तथा देवी सिंह अनिल कंजर और नाना मोंगिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब होगा

गौर करने वाली बात यह है की पकड़ी गई स्पिरिट की एक बोतल से करीब 10 बोतल शराब तैयार की जा सकती है यह स्पिरिट उच्च क्वालिटी की पकड़ी गई शराब टैंकर व कार की कीमत तकरीबन एक करोड़ 32 लाख रुपया की गई है

इस सराहनीय कार्य में क्राइम ब्रांच निरीक्षक बीडी वीरा सिविल लाइंस थाना प्रभारी राजेश सिन्हा उप निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी उप निरीक्षक अर्चना चौहान उप निरीक्षक रचना मिश्रा उप निरीक्षक अभिरुचि कनोजिया प्रधान आरक्षक पवन जैन रक्षक कुलदीप चतुर्वेदी आरक्षक राकेश आरक्षक राजेश रघुवंशी आरक्षक महेश तिवारी आरक्षक भानु पाठक आरक्षक रोहित आरक्षक सुनील दुबे आरक्षक केशवदास की महत्वपूर्ण भूमिका रही