विदिशा: क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा और चरस पकड़ने में सफलता हासिल की
विदिशा क्राइम ब्रांच विदिशा वह कोतवाली द्वारा बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा और चरस पकड़ने में सफलता हासिल की
पुलिस अधीक्षक विदिशा को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की विदिशा रेलवे स्टेशन पर एक महिला हष्ट पुष्प व नीले रंग की साड़ी पहने हैं जोकि भोपाल से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बोरी में भरकर विदिशा रेलवे स्टेशन पर आने वाली है जिस पर विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से संचालित सीसीटीवी सर्विलेंस को निर्देशित किया गया की रेलवे स्टेशन माधवगंज चौराहे के आसपास लगे कैमरे की लगातार मॉनिटरिंग की जाए और महिला की तलाश की जाए साथ ही क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक श्री बीडी वीरा एवं कोतवाली स्टाफ को रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखने के लिए कहा गया जिस पर क्राइम ब्रांच को कोतवाली की टीम ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर निगाह रखी गई सीसीटीवी सर्विलेंस टीम द्वारा कुछ ही देर बाद क्राइम ब्रांच को कोतवाली की टीम को बताया गया उक्त हुलिए की संदीप महिला रेलवे स्टेशन मेन गेट के पास माधवगंज पर उतरी है और काली मस्जिद वाली गली में गई है क्राइम ब्रांच व कोतवाली टीम ने उक्त गली में घेराबंदी कर संदीप महिला को पकड़ा नाम पूछने पर उसने अपना नाम संगीता ठाकुर पति कृपाल सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी सागर एवेन्यू अयोध्या नगर भोपाल कि होना बताएं उक्त महिला के पास एक बड़ी बोरी व एक छोटी प्लास्टिक की थैली बरामद की गई जिसकी तलाशी में बड़ी बोरी में 20 किलो 100 ग्राम गांजा वह छोटी थैली में 2 किलो 500 ग्राम चरस मिली जोकि इसे लोकल बिजनेस मैन को बेचने के लिए जा रही थी महिला से मिले गांजे और चरस की अगर अंतरराष्ट्रीय कीमत आपकी जाए तो पुलिस के अनुसार 77 लाख रुपए की कीमत बताई जा रही है उक्त आरोपी महिला भोपाल में अयोध्या नगर नरेला चौराहा पर सब्जी बनती है उस की आड़ में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा व चरस बेचती है तथा उक्त माल उड़ीसा और आंध्र से खरीद कर लाती है और बेचती है विदिशा के इतिहास में इतनी बड़ी मात्रा में चरस पहली बार पकड़ी गई है महिला माल किसको देती थी किस से लाती थी इसके संबंध में महिला से पूछताछ जारी है
इस ऐतिहासिक सफलता में प्रमुख ग्रुप से पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री विनायक वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएल बंजारे नगर पुलिस अधीक्षक भारत भूषण शर्मा क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक बीडी वीरा कोतवाली प्रभारी आरएन शर्मा उप निरीक्षक वंदना गौर परिवीक्षा उप निरीक्षक अभिरुचि कनोजिया सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा प्रधान आरक्षक पवन जैन आरक्षक कुलदीप चंदेल आरक्षक अभिषेक दुबे आरक्षक सुनीता राजपूत आरक्षक आरक्षक रानी मौर्य आरक्षक सुनीता कटिहार रक्षक कुलदीप चतुर्वेदी आरक्षक राजेश रघुवंशी
आरक्षक भगवान दास आरक्षक महेश तिवारी आरक्षक राकेश सेन आरक्षक हर वेद सिंह जैसे बहादुर पुलिसकर्मियों का विशेष सहयोग रहा