वाराणसी : कलंकित हुई अतिथि देवों भवः की परंपरा कनाडा की युवती से चंदौली के इस गांव में हुआ दुष्कर्म
कलंकित हुई अतिथि देवों भवः की परंपरा: कनाडा की युवती से चंदौली के इस गांव में हुआ दुष्कर्म*
वाराणसी,
बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में सोमवार को अतिथि देवों भवः की परंपरा कलंकित हो गई। जब कनाडा से बनारस घूमने आई युवती से मुगलसराय के एक गांव में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। गांव घुमाने के बहाने दुष्कर्म करने वाले युवक को भेलूपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं युवती से शिकायत लेकर केस दर्ज करने के लिए चंदौली पुलिस को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को कनाडा से एक युवती बनारस घूमने आई। गंगा घाट पर घूमने के दौरान उसकी दोस्ती मुगलसराय के मड़िया गांव निवासी अजय नामक युवक से हो गई। युवती ने गांव घूमने की इच्छा जाहिर को तो अजय उसे अपने गांव ले गया। वहां पर अकेला पाकर उसने युवती से दुष्कर्म किया और चुप रहने की धमकी देकर बनारस छोड़ दिया। सोमवार को जब युवती गंगा घाट पर घूम रही थी तो अजय फिर से दिखा, जो उसे घूर रहा था। युवती चिल्लाने लगी तो पुलिस वहां पहुंच गई। इसके बाद युवती के कहने पर अजय को हिरासत में ले लिया।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत ले ली गई है, लेकिन घटनास्थल चंदौली में है। इसलिए चंदौली पुलिस को केस दर्ज करने के लिए भेज दिया गया है। वहीं आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।