रामनवमी के महापर्व पर निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की शोभा यात्रा आज बड़े ही धूमधाम के साथ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बुधवारा स्थित श्री राम मंदिर से निकाली गई जो की नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस श्री राम मंदिर पर पहुंची इस अवसर पर सभी हिंदू समाज के वरिष्ठ गण युवा साथी गण जुलूस में उपस्थित थे वही भगवान श्री राम विशाल रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले वहीं 12:00 बजे श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की महाआरती संपन्न हुई इस अवसर पर श्री अनोखी लाल खंडेलवाल राम मंदिर समिति के अध्यक्ष नितिन भट्ट गोपाल दास जी राठी प्रेम नारायण शर्मा कालू भट्ट दीपक राठौर कालू सोनी सुनील परमार राम सोनी अनिल शर्मा शुभम सोनी मोहित प्रजापति अंतिम वन बट रवि सोनी आनंद गोस्वामी दीपक राठौर मोदी छोटू जायसवाल राजन जायसवाल संतोष झवर राजेश गौतम गोविंद चौहान विक्रम कुमावत सहित काफी संख्या में भक्ति गण मौजूद थे
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post