आष्टा (नि.प्र.) :- संस्था मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा का परीणाम किया घोषित। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किये। हर कक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र/छात्राओं में कक्षा- 1ली के तेहमीना खान प्रथम, कुनाल परमार द्वितीय व आरव ठाकुर तृतीय, कक्षा- 2री में दिव्या राजपूत प्रथम, अनन्त अजनोदिया द्वितीय व प्रतिक उज्जैनिया तृतीय, कक्षा- 3री में आराध्या ठाकुर प्रथम, कनीष्का भण्डारी द्वितीय व दक्ष पाठक तृतीय, कक्षा-4थीं में ईरम मेवाती प्रथम, पलक परमार द्वितीय व ईल्मा खान तृतीय, कक्षा-5वीं में सूची परमार प्रथम, साक्षी विष्वकर्मा द्वितीय व संध्या चौहान तृतीय, कक्षा-6टी में तनू मेवाड़ा प्रथम, आरती परमार द्वितीय व रितू मण्डलोई तृतीय, कक्षा-7वीं में श्रृष्टी अजनोदिया प्रथम, संध्या परमार द्वितीय व सलोनि परमार तृतीय, कक्षा-8वीं पूर्णिमा मेवाड़ा प्रथम, प्रियंका मालवीय द्वितीय, व अंषिका सिंह तृतीय, कक्षा-9वीं अ आदित्य जैन प्रथम, अषिता जैन द्वितीय व अंजली कुषवाह तृतीय कक्षा-9वीं ब सोनाली परमार प्रथम, रूची परमार द्वितीय, यष व विष्वकर्मा तृतीय, कक्षा-10वीं सौरभ जैन प्रथम, रूची मालवीय द्वितीय व सचिन सलोकिया तृतीय कक्षा-11वीं अ स्वलेहा खान प्रथम, स्वाति मेवाड़ा द्वितीय व षुभम दिगोदिया तृतीय कक्षा-11वीं ब श्रृष्ठी मालवीय प्रथम, निर्मल परमार द्वितीय व रोनक सारसिया तृतीय, कक्षा-11वीं स नीलम परमार प्रथम, योगिता ठाकुर द्वितीय व मान्वी जैन तृतीय, कक्षा-12वीं अ हर्ष कुषवाह प्रथम, युस्मीता परमार द्वितीय व कोहिना गोस्वामी तृतीय, कक्षा-12वीं ब जया धनगर प्रथम, सिल्की जैन द्वितीय व अंजली कुषवाह तृतीय रहे। संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्षक श्री षंकर लाल परमार संचालक श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्रीमति निर्मला सारसिया, वंदना वर्मा, स्वाति परमार, अंजली चौरसिया, करिष्मा चौपड़ा, सीमा बड़ोदिया, अनिता विष्वकर्मा, कविता ठाकुर, अंजू नावड़े, पिंकी प्रजापति, बिन्दिया गोस्वामी, प्रतिभा तोमर, पूजा ठाकुर, स्वाति राठौर, चन्दर सिंह ठाकुर, विकास चौरसिया, दिनेष परमार, तेजराज मेवाड़ा, ओ.पी. जेलवाल, मनिष चौरसिया, संदीप जोषी, रामचन्दर विष्वकर्मा, राजेष बड़ोदिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक आदि उपस्थित हुए। समस्त शाला परिवार व संचालक मण्डल द्वारा बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.