मिल-जुलकर पंचकल्याणक महोत्सव को भव्यता प्रदान करेंगे – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा
मिल-जुलकर पंचकल्याणक महोत्सव को भव्यता प्रदान करेंगे – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा
नगर के प्रथम नागरिक बनने पर दिगंबर जैन पंचायत समिति द्वारा किया स्वागत
आष्टा। जैन समाज एक प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवियों से ओतप्रोत समाज है जो इस नगर में एक विशाल समूह में निवास करता है। हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है जब प्रदेश सहित देश में किला स्थित श्री नेमीनाथ गिरनार तीर्थ का नाम आता है। किला स्थित श्री नेमीनाथ गिरनार तीर्थ एवं दिगंबर जैन समाज का भव्य मंदिर तथा अलीपुर स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर हमारे नगर की शान है।
उक्त उद्गार विगत दिनों दिगंबर जैन पंचायत समिति द्वारा किए गए स्वागत सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। ज्ञातव्य हो कि पंचकल्याणक समिति ने नेमीनाथ जिनालय ट्रस्ट एवं दिगंबर जैन पंचायत समिति की ओर से नगरपालिका के प्रथम नागरिक बनने पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। वहीं आगामी पंचकल्याणक महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को संरक्षक मनोनीत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित सभी समिति पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि नगरपालिका संबंधी जो भी कार्य हो वह शीघ्रता से होगा, किसी भी प्रकार की कोई कमी या परेशानी व्यवस्था बनाने में आड़े नही आने दी जाएगी। हम मिल-जुलकर पंचकल्याणक महोत्सव को भव्यता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष यतेन्द्र जैन भूरू, धनरूपमल जैन, अनूप जैन कचरू, मुकेश बड़जात्या, संतोष जैन जादूगर, त्रिलोक जैन आदि मौजूद थे।