बडी खबर सीहोर के आष्टा में सहारा ग्रुप के 6 पर 420 का केस, जानें पूरा मामला सहारा प्रमुख सहित अन्य के खिलाफ यह मामला पीड़ितों की शिकायत पर दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है कि सहारा कंपनी के एजेंट ने उनके पैसे कम समय में दोगुना करने के लिए जमा कराए थे.
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित 6 पर करोड़ो की धोखाधड़ी मामले में 420 का केस दर्ज किया गया है. सहारा प्रमुख सहित अन्य के खिलाफ यह मामला पीड़ितों की शिकायत पर दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है कि सहारा कंपनी के एजेंट ने उनके पैसे कम समय में दोगुना करने के लिए जमा कराए थे. लेकिन समय सीमा पूरा होने के बाद उनका पैसा उन्हें वापस नहीं दिया गया.
सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना आष्टा में पीड़ित ललित जैन पिता इंदर मल जैन निवासी बुधवारा आष्टा की शिकायत पर सहारा इंडिया कंपनी के प्रमुख सुब्रत रॉय सहित टेरेटरी हेड बीके श्रीवास्तव,
शाखा प्रबंधक आष्टा अविनाश कुमार,सेक्टर मैनेजर सीहोर ब्रज नंदा भोड़ले,रीजनल मैनेजर सरवर खान, मंडल प्रमुख अनिल तिवारी,हेड ऑफिस लखनऊ के हेड ओ पी श्रीवास्तव वही कंपनी के अन्य संचालक
खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।