प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील सीहोर जिले के आष्टा आएंगे
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के आष्टा आएंगे
सीहोर, 16 फरवरी, 2019
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के आष्टा आएंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील रविवार को 12 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे सीहोर जिले की आष्टा तहसील पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में कल्याणी योजना अन्तर्गत हिग्राही महिलाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे प्रभारी मंत्री श्री अकील आष्टा तहसील में ओला पीड़ित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात 4:30 बजे आष्टा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।