नसरुल्लागंज: 30 एकड़ कृषि मंडी की भूमि अतिक्रमण मुक्क्त कराने के लिए पहुच प्रशासन ,कारी महिला ने अधिकारियों से की हाथापाई करने की कोशिश।
30 एकड़ कृषि मंडी की भूमि मुक्क्त कराने के लिए प्रशासन पहुचा अतिक्रमण हटाने एकदर्जन मकान बना कर राह रहे भूमाफिया मामला थाना नसरुलगंज के ग्राम पंचायत राला के पारदी पूरा का मामला अतिक्रमण कारी महिला ने पुलिस राजस्व विभाग के
अधिकारियों के साथ हतपाई करने की की कोशीस अतिक्रमण कारी कृषि मंडी की 50 एकड़ सरकारी जमीन पर ,कब्जा जमाए हुए करोड़ो रूपये की कृषि मंडी बनाए जाने का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिलान्यास कर चुके 3साल पहले लेकिन अतिक्रमण के होते मंडी निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा था आज एकदर्जन पटवारियों के साथ मंडी अधिकारी कर्मचारी कर रहे जमीन की नापती नसरुलगंज sdm केके रावत sdop प्रकाश मिश्रा तहसीलदार प्रकाश चंद्र पांडे

नसरुलगंज गोपालपुर थाना प्रभारी एकदर्जन पटवारियों सहित कृषि मंडी अधिकारी कर्मचारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद