नसरुल्लागंज नगरपरिषद अध्यक्ष सहित सात लोगों पर पुलिस ने की एफ.आई.आर
नसरुल्लागंज नगरपरिषद अध्यक्ष सहित सात लोगों पर पुलिस ने की एफ.आई.आर
सीहोर 06 जनवरी,2020
जिले के नसरुल्लागंज थाना अन्तर्गत नगरपालिका परिषद नसरुल्लागंज में निर्माण कार्य एवं अन्य अनियमित्ताओं को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष सहित सात अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
थाना नसरुल्लागंज द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता राजेश लखेरा, तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिन्हा, श्री सहजाद खान, श्री गजानन नाफडे़, उपयंत्री श्री केवलराम कुशवाह, तत्कालीन प्रभारी लेखापाल श्री श्रीकिशन गुर्जर मूल पद सहायक राजस्व निरीक्षक, उपयंत्री श्री आरके स्वर्णकार, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्री पी.एम.लोवंशी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409 एवं 120 (बी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
प्रकरण की जांच में पाया गया कि नगरपरिषद नसरुल्लागंज में निर्माण कार्य एवं खरीदी में बेईमानी पूर्वक अनियमित्ता कर 9 व्यक्तियों ने अपने पदीय कर्तव्यों के विरुद्ध जाकर अवैध लाभ प्राप्त किया है। वार्ड क्रमांक 14 कांजी हाउस के पास दुकान निर्माण में क्रय की गई सामग्री एवं वार्ड क्रमांक 2,5 और 15 में आरसीसी, स्वागत द्वार निर्माण, वार्ड क्रमांक 11 एवं 7 में एसीपी केट निर्माण, मूर्ति क्रय करने के संबंध में अनियमित्ता सहित अन्य मामलों में की गई शिकायतों पर नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।