नसरुल्लागंज : तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, दो गम्भीर रूप से घायल
तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, दो गम्भीर रूप से घायल ….
- दो मोटरसाइकिल आपस मे भिडी…. हादसा चकल्दी और कोठरा के बीच… मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराई… जिससे एक युवक दिनेश पिता अभयसिंह निवासी कोठरा की मौके पर ही मोत वही कोठरा निवासी देवसिंह ओर गोलू की हालत गम्भीर होने पर 108 की मदद् से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले जाया गया। बताया जाता है कि दिनेश अपनी मोटरसाइकिल से कोठरा से चकल्दी की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से एक अन्य मोटरसाइकिल पर गोलू और देवसिंह चकल्दी से आ रहे थे दोनों की तेज रफ्तार होने के कारण आपस में भिड़ गई जिससे दिनेश पिता अभयसिंह की मौके पर मौत हो गई। वही देवसिंह और गोलू को गंभीर अवस्था में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाएगा। पुलिस द्वारा मौके का पंचनामा कर दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेहटी भेजा गया।
नसरुल्लागंज से संजय कलमोर की रिपोर्ट