सडक दुर्घटना में युवक की मौत, पूरे गांव में शोक व्याप्त,
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर खातेगांव से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पाडियादेह जोड पर दुर्घटना की सूचना मिलने पर
100 डायल पर तैनात frv प्रभारी c/648ओम पटेल पॉयलेट अर्जुन यादव मौके पर पहुंचे वहा पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत होना प्रतीक हो रहा था ,जिसे डायल 100 की सहायता से खातेगांव की सरकारी अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण किया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी,
मृतक की शिनाख्त ग्राम पांडियादेह के भायु पिता भारत सिह सोंलकी के रूप मे हुई इस अनहोनी घटना से पूरे गाँव मे शोक व्याप्त हे! पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया हे!