मतदाता जागरूकता के लिए नगर के मुख्य मार्गो पर फ्लैक्स लगाएं,
खातेगांव से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट।
खातेगांव /
लोकसभा निर्वाचन 2019 में विदिशा संसदीय क्षेत्र क्र 18 में विधानसभा क्षेत्र क्र 173 के अंतर्गत 12 मई 2019 को होने वाले निर्वाचन में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां की जा रही है जिसमे बी आर सी ओर सी एम ओ के द्वारा नगर खातेगांव के मार्ग एवम चौराहा ओ पर में मतदाता जागरूकता के फ्लैक्स लगाये जा रहे हे!
जिसमे आम मतदाताओं से 12 मई 2019 को मतदान करने एवम मतदान के लिए प्रेरित करने के सन्देश दिए जा रहा है, इस दौरान नगर पंचायत के सी एम ओ आनंदीलाल वर्मा एवम उनकी टीम ओर बी आर सी सी प्रमुख राजेन्द्र सोनी एवम उनकी टीम साथ रही मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स में सन्देश के साथ साथ मतदान दिवस 12 मई 2019 ओर मतदान समय सुबह 7 से शाम 6 तक को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया भीड़ भाड की जगह पर लगाये जाने से राह चलने वाल भी कुछ देर रुक कर संदेश पढ़ रहे हैं बीआरसी प्रमुख राजेंद्र सोनी का कहना है कि यह फ्लेक्स प्रमुख हाट बाजारों में भी लगाए जा रहे हैं