पारिवारिक विवाद के बाद पति ने पत्नी पर डाला घासलेट, पत्नी की उपचार के दौरान मौत
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी पर घासलेट डालकर आग लगा दी ,गंभीर अवस्था में महिला को इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया ,लेकिन इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई ,
खातेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली में 27 अप्रैल की रात्रि 12:30 बजे के करीब पारिवारिक विवाद के बाद नाथूराम पिता रामप्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी मेल पीपला ने उसकी पत्नी सुशीला बाई के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर उसके ऊपर घासलेट डाल कर आग लगा दी, गंभीर अवस्था में महिला को खातेगांव अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया ,लेकिन महिला के अत्यधिक जल जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी 30 अप्रैल को इंदौर एम व्हाय अस्पताल में मृत्यु हो गई! पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया! घटना के बाद जब परिजनों के कथन लिए गए तो उसमें एक बात सामने आई की नाथूराम पिता रामअवतार ने पहले तो पत्नी के साथ मारपीट की और फिर उसके ऊपर घासलेट डाल कर आग लगा दी जिसके कारण उसकी मौत हुई है पुलिस ने नाथूराम के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है! उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है