निगरानी शुदा बदमाश को चने के पैसे नहीं लौटाने पर पिता-पुत्र ने पेड़ से बांधा,
खातेगांव थाने के चंदवाना
गांव का मामला ,
खातेगांव /देवास से अनिल उपाध्याय
2 साल पहले बोनी के लिए दिए गए चने के पैसे नहीं लौटाने पर परेशान होकर पिता-पुत्र ने पुलिस थाना के निगरानी शुदा बदमाश को पेड़ से बांध दिया, सूचना मिलने पर 100 डायल ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को आजाद करवाया,
खातेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के चंदवाना गांव से बीते कल 100 डायल पर सूचना मिली की गांव के मदन लाल ने 2 साल पहले बोनी के समय गांव के ही हरिप्रसाद पिता परसराम को
60 किलो चना उधार दिया था! हरिप्रसाद ने अब तक ना तो चने लौटये और ना ही उसकी कीमत के रूप में राशि दी ,मदन लाल का बेटा सतीश ने हरीप्रसाद को घर बुलाकर लाया और पैसे की मांग की पैसे नहीं देने पर नाराज पिता पुत्र ने हरिप्रसाद को घर के बाहर ही बेर के पेड़ से बांध दिया,
खातेगांव थाना के पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक हरिप्रसाद एक आदतन अपराधी होकर खातेगांव थाना का निगरानी शुदा बदमाश हे! खातेगांव पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार हरिप्रसाद के खिलाफ धारा 309, 312, 319,323 का अपराध पंजीबद्ध है, हरिप्रसाद ने ग्राम पंचायत सोमगांव गुर्जरगांव व रिछी से एलसीडी चोरी की थी! वही नेमावर रोड पर संतोष साहू की दुकान से एलसीडी चोरी प्रकरण भी पंजीबद्ध है !पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है जो प्रस्तावित है !