टैलेण्ट स्कूल में मनाया महिला दिवस, किया महिला शिक्षकों का बहुमान व अभिनन्दन।
टैलेण्ट स्कूल में मनाया महिला दिवस।
किया महिला शिक्षकों का बहुमान व अभिनन्दन।
‘‘ यत्र नारी पूज्यन्ते तत्र देवता रमन्ते !‘‘ जहां नारी पूज्य होती है,वहां देवता भी वास करते है और भारतीय संस्कृतिमें तो नदियों को भी देवीमां के रूप में अलंकृत किया जाता है।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल, आष्टा में भी सभी महिला शिक्षिकाओं व अशैक्षणिक महिला स्टाॅॅफ का बहुमान व अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर संस्था प्रमुख व प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे देश में तो प्रत्येक दिन महिला दिवस ही होता है। उनके सहयोग के बिना जीवन जीना ही दूभर है।संसार में मानवता के प्रतिमातृ-शक्ति के त्याग, समर्पण व साम्यर्थ सदैव सीमाओं से परेहै , जहांमातृ-शक्ति है वहां किसी भी प्रकार का जादू संभव है।हमें उनके शिक्षा, सम्मान, हितों व अवसरों में बढ़ोत्तरी हेतु सदैव सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए।उन्होंने महिला शक्ति के सफलतम नेतृत्व व गौरव के अनके उदाहरण भी अपने सम्बोधन में प्रस्तुत करते हुए समस्त महिलाओं के प्रति आदर प्रकट किया।साथी ही कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों व केबिनेट के साथ सभी का मुंह मीठा कर पुष्पगुच्छ व उपहार प्रदान किये व अपनी कृतज्ञता प्रकट की।इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका हेमलताचैहान, अरूणा ठाकुर, मंजुला महेश्वरी, तेहमीना खान, मंशिला ठाकुर, विश्रांति गुप्ता ,सीमाजोशी, हेमलता सेन, रूचि मंकोड़ी, कीर्ती नागौरी, आरती प्रजापति, शीला कुशवाह, प्राची जैन, ममता मेंवाड़ा, रेखा बागवान, सुशीला मेंवाड़ा सहितअन्य शिक्षक गण, छात्र-छात्राए व अभिभावक भी उपस्थितथे।