टैलेण्ट के विद्यार्थियों के लिए फिल्म ‘तान्हा जी‘ के विशेष शो का आयोजन
सिनेमा हाल में दिखा स्वराज प्रेम।
आधुनिक प्रतिस्पर्धा के समय में विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अध्ययन के साथ अन्य क्षेत्रों में प्रवीणता व इस हेतु प्रेरणा आवश्यक है। इसी संदर्भ स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र/छात्राओं के लिये देश प्रेम, राष्ट्र भक्ति व स्वराज के प्रति सम्र्पण से ओत-प्रोत सुपर स्टार अजय देवगन अभिनीत वीर मराठा तान्हाजी के बलिदान कथानक से सजी हालिया हिट फिल्म ‘‘तान्हा जी‘‘ के विशेष प्रथक शो का आयोजन बुधवार प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक स्थानीय अंशय चित्रालय में किया गया।

प्रदर्शन के दौरान सिनेमा हाल में फिल्म के प्रेरक व देश भक्ति के दृश्यों पर विद्यार्थियों की जमकर तालियों, वंदेमातरम व भारत माँ की जय से हाल स्वराज प्रेम में रंग गया तथा उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने फिल्म का भरपूर आनन्द लिया व अपने गौरवशाली इतिहास को समझा। इस हेतु समाज सेवी प्रेमराय मामा, डाॅ. कुणालराय ने सिनेमा में विद्यार्थियों के लिय विशेष सुविधाए उपलब्ध कराई एवं दशरथ मेंवाड़ा, छगन भाई व साथियों ने सभी विद्यार्थियों को व्यवस्थित किया। संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने भी इस अवसर पर बताया कि सार्थक फिल्में मनोरंजन के साथ सीखने का भी सशक्त माध्यम है। पूर्व में भी विद्यार्थियों में सकारात्मकता हेतु इस तरह के आयोजन किये गये है। यह फिल्म हम सभी को देश भक्ति व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की सीख देती है। उनहोंने इस शानदार सफल ऐतिहासिक फिल्म के निर्माण के लिये अजय देवगन व उनकी पूरी यूनिट को भी बधाई दी। फिल्म शो में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक, शिक्षिकायें व सहयोगी स्टाॅफगण भी उपस्थित रहे।