जावर : मतदाता जागरूकता के तहत हुए आयोजन ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा के निर्देश अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
आज जावर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई व मानव श्रृंखला बनाई गई कार्य क्षेत्र में ग्रामीण जनो को मतदान के लिये प्रेरित के।आप ग्राम में रंगोली,नारे,के द्वारा मतदान के लिये प्रेरित करे।सभी को मतदान का उपयोग बताएं।प्रत्येक मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत मतदान हो।
ग्राम में मतदान की रैली निकाली,गली मोहल्ले की दीवारों पर मतदान से ओतप्रोत नारे लिखे।रंगोली के माध्यम से सभी मतदाता को बोट के लिये जागरूकता लाये।
उपस्थित ब्लाँक स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी अजबसिंह राजपूत,जावर परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रेमलता जायसवाल,श्रीमती सीता मालवीय जावर सेक्टर की समस्त आगनबाडी कार्यकर्ता,सहायिका उपस्थित थी।